NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा शरद पवार हमारे देवता हैं। हमारे मन में उनके प्रति उच्च स्तर का सम्मान है। अगर पवार परिवार एक साथ आता है तो इससे हमें बेहद खुशी होगी। मैं खुद को पवार परिवार को सदस्य मानता हूं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता Ajit Pawar की माताजी आशाताई पवार ने बीते दिन बुधवार को पंढरपुर में जाकर भगवान विट्ठल के दर्शन किए और ये मन्नत मांगी की पूरा पवार परिवार दोबारा एक हो जाये। साथ ही उन्होंने Ajit Pawar की माता जी ने कहा कि भगवान विट्ठल मेरी प्रार्थना सुनेंगे sharad pawar और Ajit Pawar साथ आयेंगे।
मंत्री जी ने कहा- मर्जर को लेकर करूंगा शरद पवार से मुलाकात
वही NCP के दोनों गुट Ajit Pawar और sharad pawar के कुछ विधायक और नेता भी दोनों NCP के मर्जर की मांग कर रहे हैं। तो वही NCP नेता और मंत्री नरहरि झिरवल ने कहा कि अजीत पवार की माता ने भगवान से प्रार्थना की sharad pawar और Ajit Pawar एक साथ आए। हम भी यही दुआं करेंगे। मैं तो 2-3 दिन में sharad pawar से मिलूगा और बोलूँगा आप और अजीत दादा एक हो जाये पार्टी का मर्जर हो।
प्रफुल्ल पटेल बोले- sharad pawar हमारे लिए भगवान है
आपको बता दे कि सीनियर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मेरे लिए तो sharad pawar आज भी भगवान हैं। साथ ही हनुमान की तरह सीना चिर के दिखाउ तो sharad pawar मेरे सीने में दिखेंगे। हालाकी sharad pawar हमारी बात मानेंगे और दोनों साथ आयेंगे। तो वही प्रफुल पटेल ने कहा कि sharad pawar हमारे लिए हमेशा देवता रहे हैं। वही भले हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हो पर उनके प्रति सम्मान है और आगे भी रहेगा। दोनों साथ आते हैं या पवार परिवार साथ आये तो हमे ख़ुशी ही होगी। और ये अच्छी बात है। मैं भी पवार परिवार का एक हिस्सा ही हूं। इसलिए यह सब एक होंगे तो मुझे भी ख़ुशी ही होगी।
और पढ़े: बिहार के CM Nitish से मिले डिप्टी CM सम्राट चौधरी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 2024
और पढ़े: क्या एक साथ आएंगे Ajit Pawar और sharad pawar ? NCP के दो सीनियर नेताओं का आया बयान
sharad pawar गुट का सामने आया बयान
वहीं sharad pawar की पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा की अभी मर्जर की बातें जल्दबाज़ी होगी। और sharad pawar ने अगले हफ़्ते मुंबई में NCP sharad गुट की बैठक बुलाई है। साथ ही बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि Ajit Pawar और sharad pawar की राह अलग है। साथ ही उन्होंने कहा हमारी पार्टी में किसी ने मर्जर की कोई बात नहीं की। और हमारी पार्टी की बैठक 8/9 जनवरी को मुंबई में है। उसमें चर्चा होगी।
बता दें कि Ajit Pawar की मां आशा पवार शुरू से sharad pawar और Ajit Pawar के दो अलग अलग दल बनाने के खिलाफ थीं। तो वही जब सुप्रिया सुले लोकसभा का चुनाव जीती थी। तब भी वे अपनी चाची यानी Ajit Pawar के माताजी से आशीर्वाद लेने उनके घर गई थी।
और पढ़े: दिल्ली vidhansabha chunav से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका ! 2025
और पढ़े: Bangladesh के Army Chief का बयान, “भारत के साथ बेहद खास रिश्ता है, उनका देश कभी खिलाफ नहीं जाएगा”