October 22, 2025 11:12 pm

बिहार के CM Nitish से मिले डिप्टी CM सम्राट चौधरी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 2024

Cm Nitish Kumar Se Mila Samrat Choudhary

बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने CM Nitish से मुलाकात की । तो वही दोनों नेताओं की मुलाकात CM हाउस में हुई है। इस मुलाकात के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

CM Nitish से मिले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

वही CM और डिप्टी सीएम की इस मुलाकात में BPSC आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। हालाकी इस मुलाकात से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि BPSC एक स्वतंत्र संस्था है। और उनका फैसला छात्रों के हित में है। तो वही प्रदेश सरकार ने BPSC को फैसले लेने के लिए स्वतंत्र रखा है। जिसे की CM नीतीश कुमार ने पटना DM को भी तलब किया था और BPSC मामले पर पूरी जानकारी ली थी।

बिहार की बदलने वाली है सूरत !, करीब 1.8 लाख करोड़ Niwas Se Milega Rojgar

दिल्ली से लौटने के बाद ये पहली मुलाकात

आपको बता दे कि CM Nitish के दिल्ली से लौटने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ये पहली मुलाकात है। हालांकी CM नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गये थे। और बीते दिन सोमवार की शाम वापस लौट गए थे।

PM प्रधानमंत्री के निधन पर बॉलीवुड में भी शोक की लहर, बॉलीवुड के सीतारों के तमाम सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

Leave a comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="15"]

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें