बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने CM Nitish से मुलाकात की । तो वही दोनों नेताओं की मुलाकात CM हाउस में हुई है। इस मुलाकात के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
CM Nitish से मिले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
वही CM और डिप्टी सीएम की इस मुलाकात में BPSC आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। हालाकी इस मुलाकात से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि BPSC एक स्वतंत्र संस्था है। और उनका फैसला छात्रों के हित में है। तो वही प्रदेश सरकार ने BPSC को फैसले लेने के लिए स्वतंत्र रखा है। जिसे की CM नीतीश कुमार ने पटना DM को भी तलब किया था और BPSC मामले पर पूरी जानकारी ली थी।
बिहार की बदलने वाली है सूरत !, करीब 1.8 लाख करोड़ Niwas Se Milega Rojgar
दिल्ली से लौटने के बाद ये पहली मुलाकात
आपको बता दे कि CM Nitish के दिल्ली से लौटने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ये पहली मुलाकात है। हालांकी CM नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गये थे। और बीते दिन सोमवार की शाम वापस लौट गए थे।